Motorola Edge 40 Neo : Smartphone का बादशाह 32mp की जबरदस्त कैमरा क्वालिटी के साथ Motorola Edge हुआ लॉन्च ,फीचर्स ने उड़ाए सबके होश

Motorola Edge 40 Neo : Smartphone का बादशाह 32mp की जबरदस्त कैमरा क्वालिटी के साथ Motorola Edge हुआ लॉन्च ,फीचर्स ने उड़ाए सबके होश आज हम आपके मोटोरोला एज 40 नियो स्मार्टफोन के बारे में बताएँगे कि दुनिया में एक या शानदार स्मार्टफोन लॉन्च हुआ जिसकेफीचर्स या कैमरा क्वालिटी लोगो को बेहद पसंद आ रही है इसमे आपको कई तरह की सुविधा मिल जाती है जो पावरफुल बैटरी और शानदार डिस्प्ले
Amazing डिस्प्ले
- 6.55 inch, pOLED ScreenAverage
- 1080 x 2400 pixelsAverage
- 402 ppiGood
- HDR10+, 1200 nits (peak), Curved Display
- 144 Hz Refresh Rate
- Punch Hole Display
Neo की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव है, और इसलिए, हम फोन के स्पेसिफिकेशन जानते हैं। विवरण पर एक नजर डालें. Moto Edge 40 Neo 6.55-इंच FHD+ pOLED कर्व्ड डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट, 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. फोन MediaTek Dimensity 7030 द्वारा संचालित होता है
Moto Edge 40 Neo डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 50MP का प्राइमरी लेंस और 13MP का सेकंडरी लेंस मिलता है. वहीं सामने की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा मिलत है. स्टोरेज की बात करें तो 12GB+256GB तक का स्टोरेज मिलेगा.
पॉवरफुल बैटरी
- 5000 mAh BatteryAverage
- 68W Fast Charging
Moto Edge 40 Neo में 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है. यह IP68 (यह लगभग 30 मिनट तक 1.5 मीटर तक ताजे पानी में डूबने में सक्षम है और धूल से बचाता है) रेटिंग के साथ आएगा. अन्य फीचर्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस, गूगल असिस्टेंट, 5जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और बहुत कुछ शामिल हैं
कीमत
Description :आज हम आपको इस पोस्ट में Motorola Edge 40 Neo के बारे में बताया है जिसको हमने सोशल मीडिया और न्यूज़ पेपर के माध्यम से एकत्रित करके आपको अपडेट दी है इसमें कोई त्रुटि हो तो हमारी वेबसाइट Therajasthani.com की कोई जिम्मेदारी नहीं है अगर आपको यह खबर अच्छी लगी हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और हमारी वेबसाइट को फॉलो करे