WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PM Kisan Samman Nidhi Scheme : किसानो को मिली आचार संहिता लगने से पहले बड़ी खुशखबरी ,किसानो के खाते में जमा हुई 2000 रूपये की राशि

0
PM Kisan Samman Nidhi Scheme

PM Kisan Samman Nidhi Scheme :  किसानो को मिली आचार संहिता लगने से पहले बड़ी खुशखबरी ,किसानो के खाते में जमा हुई 2000 रूपये की राशि आज की इस पोस्ट में हम आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि से जुड़ी संपूर्ण जानकारी देंगे PM Kisan 15th installment लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा की जाएगी। अनुमान है कि यह राशि अक्टूबर 2023 से नवंबर 2023 तक उम्मीदवार के बैंक खातों में जारी कर दी जाएगी। योजना के तहत देशभर के 9 करोड़ कृषकों को जल्द ही बड़ा लाभ मिलने वाला हैं।

PM Kisan Samman Nidhi Scheme

गौरतलब हैं कि इस खबर को सुनते ही कई किसानों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं होगा। दरअसल 15 वीं इंस्टॉलमेंट आने से पूर्व ही कई हितग्राहियों के पैर जमीन पर नहीं टिक रहे हैं।

दरअसल मोदी सरकार की पहल वाली योजना PM Kisan Samman Nidhi Scheme सेंट्रल गवर्नमेंट की वरिष्ठ स्कीमों में से एक है, जिसके अनतर्गत योग्य कृषकों को प्रति वर्ष 6 हजार रूपए की फाइनेंशियल मदद उपलब्ध कराई जाती है। यह धनराशि प्रत्येक 4 माह में 2000-2000 रूपए के रूप में 3 समान इंस्टालमेंट में अनेकों हितग्राहियों के अकाउंट में DBT के जरिए ट्रांसफर किया जाता है।

यहां तक PM Kisan 14 installment के पैसे वितरित किए जा चुके है और अब 15th installment लागू की जानी है। आशंका है कि दीपावली से पूर्व किसानों को मोदी शासन नेक्स्ट इंस्टालमेंट की सौगात दे सकती है। हालांकि, अंतिम दिनांक को लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

Installment PM Kisan 15th Installment
Yojana PM Kisan Samman Nidhi Yojana
Mode of transfer Direct Bank Transfer
for Farmers
15th installment Date (expected) October 2023 to November 2023
Amount 2000 INR
Official Website pmkisan.gov.in

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग अक्टूबर से नवंबर की तिमाही के लिए पीएम किसान की 15th installment वितरित करेगा। अब जब उसने नामांकन कर लिया है, तो किसान पीएम किसान 15वीं किस्त का इंतजार कर रहा है, जो नवंबर 2023 में वितरित की जाएगी।

स्कीम के रूल्स के अनुसार, फर्स्ट इंस्टालमेंट अप्रैल-जुलाई के मध्य, सेकेंड इंस्टालमेंट अगस्त से नवंबर के दौरान और थर्ड इंस्टालमेंट दिसंबर से मार्च के दरमियान दी जाती है, ऐसे में आशंका है कि नंवबर के फर्स्ट वीक में नेक्स्ट इंस्टालमेंट के 2000 रुपए करोडो कृषकों के अकाउंट में ट्रांसफर किए जा सकते है।

read more: Sukanya Samraddhi Yojana : आचार संहिता से पहले लाडली बेटियो के खाते में सरकार ने जमा किए पैसे , जाने कितना पैसा हुआ ट्रांसफर

हालांकि installment की लास्ट दिनांक की ऑफिशियल Confirmation मिलना बाकी है। अगर आप भी इस लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते हैं तो pmkisan.gov.in पर जाकर सीधे देख सकते हैं कि कहीं आपका नाम इस लिस्ट से आउट तो नहीं कर दिया गया, वही installmentऔर KYC eKYC से जुड़े हुए अपडेट भी आप चेक कर सकते है।

किसानो को मिलेगा इस योजना का लाभ

PM Kisan Samman Nidhi Scheme को लेकर हमेशा ये प्रश्न सामने आते है कि क्या PM किसान स्कीम में दंपत्ति या फिर पिता पुत्र या घर के एक से अधिक मेम्बर्स को सम्मान निधि की धन राशि का लाभ मिल सकता है, क्या एक से ज्यादा मेम्बर्स इसके हितग्राही हो सकते हैं? तो इसका सीधा उत्तर हैं ना।

शासन के रूल्स के अनुसार PM KISAN स्कीम का फायदा घर के एक ही मेंबर को मिल सकता है। वही यदि फैमिली में मिया बीवी या फिर पिता पुत्र या एक से अधिक मेम्बर्स को इस योजना का फायदा मिला है, तो उनसे रकम प्राप्त की जा सकती है,

क्योंकि ऐसे व्यक्ति किसान सम्मान निधि स्कीम लिए योग्य नहीं हैं। केंद्र शासन ने भी कई बार साफ़ कहा है कि PM किसान स्कीम का फायदा एक कृषक फैमिली में महज एक व्यक्ति को ही दिया जाता है।

Description : आज हमने आपको इस पोस्ट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि से जुड़ी संपूर्ण जानकारी दी है जिसको हमने सोशल मीडिया और न्यूज़ पेपर के माध्यम से एकत्रित करके आपको अपडेट दी है इसमें कोई त्रुटि हो तो हमारी वेबसाइट Therajasthani.com की कोई जिम्मेदारी नहीं है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *