PPF Scheme :- केंद्र सरकार फायदे के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं लेकर आ रही है जिसमें एक छोटा सा निवेश कर कर बंपर लाभ ले सकते हैं वही लोग पीडीएफ स्कीम का बहुत अच्छा लाभ ले रहे हैं इस स्कीम में थोड़ा सा निवेश करना है जिसके बाद निवेशक करोड़पति भी बन सकता है और यह सारा पैसा टैक्स फ्री होता है वही आपको सुरक्षित यह रिटर्न उपलब्ध होगा इस स्कीम में आपको लगभग 15 सालों तक निवेश करना होता है एफडी से अधिक रिटर्न और टैक्स में छूट इस स्कीम में आपको मिल रही है
PPF Scheme :- पीपीएफ खाता देश की सरकारी और निजी बैंकों द्वारा संचालित किया जा सकता है इसके अलावा आप पोस्ट ऑफिस में भी अपना खाता खुलवा सकते हैं और हर साल कम से कम ₹500 और अधिकतम डेढ़ लाख रुपए तक जमा करा सकते हैं इसके बाद आपको कम से कम 12 किस्ते जमा करानी होती है इसमें पैसा केस या फिर चेक से जमा कराया जा सकता है
PPF Scheme :- पीपीएफ खाता खुल आने के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है जिसमें फोटो पैन कार्ड आईडी और एड्रेस प्रूफ माननीय है वही अगर आपका पहले से खाता है तो आप ऑनलाइन भी सबमिट कर सकते हैं नहीं तो आप खाते को बैंक ब्रांच और पोस्ट ऑफिस के जरिए भी ट्रांसफर करा सकते हैं पीपीएफ खाते में 15 साल का लॉकइन पीरियड होता है
PPF Scheme :- पीपीएफ में निवेश करने के बाद आप 15 साल से पहले पैसे नहीं निकाल सकते हैं और इन खातों में मेच्योरिटी 15 साल तक की होती है वहीं अगर आप जुलाई में पीपीएफ खाता खोल आते हैं तो आपका फाइनैंशल ईयर अगले साल अप्रैल से माना जाएगा खाते में राशि का ब्याज जुलाई से ही मिलना शुरू हो जाएगा वही खाते को 5:00 5 साल के लिए आगे बढ़ा सकते हैं
पीपीएफ खाते में कितना मिलता है ब्याज
PPF Scheme :- बता दें कि पीपीएफ खाते में 8 फ़ीसदी तक का ब्याज उपलब्ध हो रहा है यह ब्याज कम और अधिक रहता है इस ब्याज को सरकार तिमाही में तय करती है और 2 साल में आप 7.50 से जो फ़ीसदी तक का बास उपलब्ध हो सकता है इसमे महीने की 5 तारीख तक ब्याज का पैसा मिलेगा