Electric cycle: आज के समय में कहीं नए-नए ट्रेंड निकल कर आ रहे हैं और खासतौर पर बाइक और स्कूटी के मामले में तो कई ट्रेंड आपको देखने को मिल जाएंगे लेकिन आजकल के युवाओं में नया क्रेज चल रहा है जोकि इलेक्ट्रिक साइकिल को लेकर बन रहा है।
अब ट्रेंड को देखते हुए Stryder कंपनी ने भी अपनी नई साइकिल Stryder Zeeta Plus को लॉन्च कर दिया है यह बैटरी से चलने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल है जो की अपने स्टाइलिश लुक के लिए काफी ट्रेंड हो रही है। अगर आप Stryder शब्द की वजह से सोच में पड़ रहे हैं तब हम आपको बता देना चाहेंगे कि Stryder, टाटा की कंपनी है।
Stryder Zeeta Plus will generate 216 Wh of power
जानकारी के माध्यम से आपको बताना चाहेंगे कि इलेक्ट्रिक साइकिल का क्रेज अब काफी बढ़ चुका है और अब वाहन निर्माता भी इस और काफी जोर दे रहे हैं इसी बीच Stryder कंपनी ने भी अपनी Stryder Zeeta Plus साइकिल को लॉन्च कर दिया है जो कि 36W/6AH की बैटरी पर के साथ दी जा रही है।
जानकारी के माध्यम से आपको बताना चाहिए कि Stryder Zeeta Plus 216 Wh की पावर जनरेट करेगी जिसे फुल चार्ज पर 25 किलोमीटर तक दौड़ाया जा सकता है। आपको ये जानकार हैरानी होगी कि यह साइकिल 100 किलो का वजन आसानी से ले जाने में भी सक्षम है। अब वह दिन काफी दूर नहीं है जब आपको सड़कों पर यह साइकिल देखने को मिलने वाली है।
Stryder Zeeta Plus में खराब रास्तों के लिए स्मूथ सस्पेंशन
आप सभी को बता देना चाहेंगे कि Stryder कंपनी ने इसमें कई तरह के फीचर ऐड किए हैं जिसमें खासतौर पर इसका स्मूथ सस्पेंशन काफी पसंद किया जा रहा है जो कि खराब रास्तों में भी आपको अच्छी सुविधा देने वाला है।
साइकिल में 250 W की इलेक्ट्रिक मोटर
अगर हम मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फिलहाल इस साइकिल का शुरुआती प्राइस ₹26995 हो सकता है और समय के साथ इसके प्राइस में बढ़त भी देखी जा सकती है। यह साइकिल आपको फ्रंट और रियर दोनों में डिस्क ब्रेक के साथ मिलने वाली है इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लग सकता है।
साइकिल के अंदर 250 W की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है इसके अलावा आपको साइकिल के हैंडल पर एक डिस्प्ले भी दी जाती है जो कि आपको बैटरी रेंज और टाइम देखने में हेल्प करती है। आपको बता दें कि इस साइकिल का रनिंग कॉस्ट 10 पैसे प्रति किलोमीटर होने वाला है जो की आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है।