Tomato Price :- इन दिनों टमाटर अपने भाव को लेकर काफी चर्चा में चल रहे है ओर बीते महीने से इसके भाव में थोडा और उछाल आया है वही किसानो को बम्पर फायदा हुआ है तो टमाटर उपभोक्ताओ की जेब ढीली हुई है अब टमाटर के भाव किलो हुए है वही टमाटर मुखतह उत्पादन महाराष्ट्र में होता है जिसके बाद यह के किसानो को बम्पर फायदा मिल रहा है
Tomato Price :- इस बार जिन किसानो ने टमाटर की खेती की है उन किसानो को बम्पर फायदा मिला है किसी ने लाख तो किसीने करोडो रूपये कमाए है नागपुर जिला स्थित रामटेक मंडी में टमाटर 160 रुपये प्रति किलो तक बिक रहे है और राज्य में टमाटर की क्वालिटी के हिसाब से 30 रुपये से लेकर 125 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है,
कई किसानो को हुआ है नुकसान
Tomato Price :- ऑल इंडिया वेजिटेबल ग्रोवर्स एसोसिएशन के प्रेसीडेंट श्रीराम गाडवे ने जानकारी देते हुए कहा है की गर्मियों के सीजन में लू के कारण 90% तक टमाटर ख़राब हो जाते है जिससे किसानो को बहुत नुकसान होता है और इसके कम दम मिलने के कारण कई किसानो ने इसकी खेती करना भी कम कर दिया है ऐसे में किसानो को फायदा तो मिल रहा लेकिन अधिकांस किसान अभी भी घाटे में ही चल रहे है
टमाटर के उत्पादन में आई कमी
Tomato Price :- जानकारों का कहना है कि इस वर्ष देश में टमाटर का उत्पादन 73 हजार मैट्रिक टन कम हो पाया है लो बाढ़ एवं बेमौसम बारिश के कारण इस बार टमाटर की खेती पूरी तरह से प्रभावित हुई है जिस कारण टमाटर के भाव में बंपर तेजी आई है वही टमाटर के भाव में का बुलाने के लिए एनसीसीएएफ और नेट द्वारा कर्नाटक महाराष्ट्र आंध्र प्रदेश की मंडियों द्वारा टमाटर खरीदा जा रहा है
क्या रहा है टमाटर का भाव
Tomato Price :- पुणे मंडी में 7 अगस्त को 764 क्विटल टमाटर की आवक हुई है जिसका न्यूनतम दाम ₹4000 और अधिकतम दाम ₹11000 तक का है वही नागपुर की रामटेक मंडी में 6 अगस्त को कुल 68 क्विंटल टमाटर की आवक हुई जिसके बाद इसका न्यूनतम ₹12000 और अधिक अधिकतम भाव ₹16000 रहा है जबकि इसका मॉडल भाव ₹14000 प्रति क्विंटल रहा है